Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। उचाना उपमंडल कार्यालय में तहसील कार्यालय के पीछे की जमीन वकीलों, टाइपिस्टों, वसीका नवीसए स्टाम्प वेंटरों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे लेकर एसडीएम द्वारा पत्र जारी किया गया है। एसडीएम उचाना दलजीत सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि तहसील परिसर के पीछे खाली जगह पर सभी वकीलोंए टाइपिस्टोंए स्टाम्प वेंडरों वसीका नवीसों को खोखे, छप्पर रखने की अनुमति उपमंडल अधिकारी द्वारा दी जाएगी। इसे लेकर प्रारंभ में अनुमति प्राप्त करने के लिए एसडीएम उचाना के नाम एक प्रार्थना पत्र 30 सितंबर तक दिया जाना है।
एसडीएम उचाना से स्वीकृति लेने पर सरकारी हैड में पांच हजार रुपये की राशि जमा करवानी है। इसके बाद प्रतिवर्ष अगस्त महीने में 2500 रुपश्े देने होंगे। यदि वार्षिक राशि 2500 रुपये समय पर नहीं दिए गए तो 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा। यदि प्रतिवर्ष यह राशि भरने में तीन महीने की देरी की गईए तो उसकी एसडीएम परिसर में बैठने की अनुमति रद्द कर दी जाएगी।
उपमंडल परिसर में जो पहले से ही वकील, टाइपिस्ट, वसीका नवीस व स्टाम्प वेंडर बैठे हुए हैंए, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। बाद में जगह बचती है तो बाकी को स्वीकृति देने बारे विचार किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल वकील, टाइपिस्ट, स्टाम्प वेंडर एसडीएम ऑफिस के सामने दूसरे गेट के दोनों तरफ बैठ रहे हैं। इस गेट को बंद किया गया है। फिलहाल एक गेट से ही एंट्री हो रही थी। तहसील के पीछे जगह मिलने के बाद वहां पर सभी खोखे-छप्पर शिफ्ट हो जाएंगे और जगह खुल जाएगी। इससे आम जन को भी फायदा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा