कांगड़ा में रेड अलर्ट के चलते सोमवार को बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
धर्मशाला, 31 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में रेड अलर्ट के चलते सोमवार को बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान कांगड़ा जिला में मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए जारी रेड अलर्ट के चलते सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरव
कांगड़ा में रेड अलर्ट के चलते सोमवार को बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान


धर्मशाला, 31 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में रेड अलर्ट के चलते सोमवार को बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

कांगड़ा जिला में मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए जारी रेड अलर्ट के चलते सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा में आगामी दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जिसके चलते जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी के चलते कल सोमवार को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों के मुखिया को कड़ाई से इन आदेशों बक पालन करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया