Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 31 अगस्त (हि.स.)। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात में अभी तक 48 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। उन्होंने यह जानकारी रविवार को रैत वन विभाग के विश्राम गृह में बरसात से हुए नुकसान के आकलन को लेकर आपदा समीक्षा बैठक में दी। विधायक ने बताया कि अब तक की बरसात में लगभग 48 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि बरसात का क्रम जारी रहा तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें एक फुटब्रिज के बहने और 24 सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई। वहीं जलशक्ति विभाग को 17.60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सिंचाई योजनाओं को 15.60 करोड़ और पेयजल योजनाओं को 2 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है।
इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग को 3.60 करोड़, विद्युत विभाग को 80 लाख, प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 25 लाख और वन विभाग को 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के तहत भी नुकसान हुआ है।
पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्गों और पेयजल योजनाओं की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम जनता को ज्यादा कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए ताकि कोई भी परिवार असहाय महसूस न करे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया