जांजगीर चांपा : पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले आरोपि‍त को किया गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर चांपा, 31 अगस्त (हि. स.)। जांजगीर चांपा जिले में पुलिस जांजगीर चांपा अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही ह
जांजगीर चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मवेशी तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया


कोरबा/जांजगीर चांपा, 31 अगस्त (हि. स.)। जांजगीर चांपा जिले में पुलिस जांजगीर चांपा अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं सीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वाले के विरुद्ध मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया।

थाना जांजगीर पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले आरोपि‍त संजय सूर्यवंशी (उम्र 42 वर्ष) निवासी खोखरा थाना जांजगीर को गिरफ्तार किया है। आरोपि‍त के कब्जे से मवेशी तस्करी में प्रयुक्त माजदा वाहन को बरामद किया गया है। आरोपि‍त के विरुद्ध धारा 4 6 10 छत्तीसगढ़ पशु संरक्षक अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है।

निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक सत्यम कुमार चौहान, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, आर. राजू लाठेवाल एवं रिस्पांस टीम जांजगीर तथा समस्त थाना स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी