Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मोरीगांव (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। असमवासियों को बार-बार धमकी देने वाले जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता अरशद मदनी के खिलाफ रविवार काे फिर से मुखर नजर आए असम सरकार के मंत्री पीयूष हाजरिका। जगीरोड के मनहात में आयोजित मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता मदनी के संदर्भ में मंत्री पीयूष हाजरिका ने कहा- मदनी का कहना है कि वे असम को एक मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
उनका मंतव्य यह है कि असम के प्रत्येक जिले को मुस्लिम बस्तियों का प्रमुख क्षेत्र बनाकर असमियों का अस्तित्व समाप्त हो किया जाए। उन्होंने कहा कि हम जब तक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा जब तक हैं तब तक मदनी या इन जैसे सभी व्यक्तियों का असम को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का ख्वाब कभी भी पूरे नहीं होने देंगे। असमिया की पहचान, असमिया का शौर्य, वीरता हमेशा बना रहेगा। इसके लिए जितना संघर्ष करना पड़ेगा, हम करेंगे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय