नालियों के जाले व सीवरेज की पाइपों को तोड़ कर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में भी आई तस्वीरें
मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। मंडी में एक तरफ बारिश का कहर और बिजली पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग तो दूसरी तरफ चोरों ने जीना हराम कर रखा है। मंडी शहर के सैण मुहल्ला से चोर नालियों के जाले ही निकाल कर ले गए जबकि इससे पहले लोहे की बड़ी सीवरेज पाइप को ही काट
सीसीटीवी कैमरे में आए चोर


मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। मंडी में एक तरफ बारिश का कहर और बिजली पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग तो दूसरी तरफ चोरों ने जीना हराम कर रखा है। मंडी शहर के सैण मुहल्ला से चोर नालियों के जाले ही निकाल कर ले गए जबकि इससे पहले लोहे की बड़ी सीवरेज पाइप को ही काट कर ले गए थे। गणपति मंदिर ट्स्ट कमेटी व आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दीना नाथ सैणी ने बताया कि बीती रात चोरों ने दर्जनों लोहे के जालों पर हाथ साफ कर दिया। इससे पहले इसी मोहल्ले में चोर सीवरेज की मोटी पाइप को ही काट कर ले गए।

स्थानीय निवासी खेमचंद सैनी ने बताया कि चोरों ने मोटी पाइप को ही काट लिया और पूरी लाइन टूट गई। सीवरेज भी खुले में बहने लगा है। लोगों ने मांग की है कि कुछ लोगों ने जो अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं उनकी रिकार्डिंग को खंगाल कर इन चोरों को पकड़ कर वसूली की जाए व इन जालों व पाइपों को फिर से लगाया जाए। जालों को निकालने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। ऐसे में लोगों में अपने घरों की सुरक्षा को लेकर भी खौफ पैदा हुआ है जिसे पुलिस सख्ती करके कम कर सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा