Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 31 अगस्त (हि.स.)। भाजपा जिला युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के संयुक्त नेतृत्व में रविवार शाम सादर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिर्चाईबारी स्थित हनुमान मंदिर के निकट एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा और अनुचित व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि राजनीति में विपक्ष को अपनी बातों को लोकतान्त्रिक तरीके से रखने में कोई आपत्ति की बात नहीं, लेकिन इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियाँ कभी भी स्वीकार्य नहीं हैं।
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तथाकथित “यात्रा” अब लोकतंत्र और राजनीति की गरिमा को शर्मसार करने का माध्यम बन चुकी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और मातृशक्ति ने कैंडल जलाकर माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार का नारा लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।
विरोध प्रदर्शन में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, सौरभ मालाकार और अन्य भाजपा नेता शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस-आरजेडी की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह