Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश रोहित
बदमाश रोहित की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का है इनाम
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हि.स.)। स्पेशल टॉस्क फोर्स ने गुरुग्राम में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 25 हजार रुपये का इनामी शॉर्प शूटर रोहित को गिरफ्तार कर लिया। मुठेभड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश रोहित घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उसे रोहतक के लिए रेफर दिया। रोहित के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले में विभिन्न थानों में दर्ज है।
रविवार को एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि बदमाश रोहित फरीदाबाद रोड के आस पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव बालियावास के पास नाका लगा दिया।
पुलिस ने रोहित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान रोहित गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाद में उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।
बता दें कि बदमाश रोहित महेंद्रगढ़ के गांव भड़क का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है। रोहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और लॉरेंस के खास रोहित गोदारा के लिए काम करता है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद बदमाश रोहित से पूछताछ की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि वह गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने के फिराक में आया था।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर