Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मिस्ड कॉल करकेे की दोस्ती, फिर घर पहुंचकर बनाए शारीरिक संबंध
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हि.स.)। यहां एक बुजुर्ग को दो महिलाओं ने हनीट्रैप का शिकार बनाया। मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल के माध्यम से उन्होंने बुजुर्ग से दोस्ती की। फिर घर पहुंचकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग कर डाली। पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से इन महिलाओं के इस तरह के अपराध का कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
पालम विहार पुलिस थाना में पीडि़त बुजुर्ग की बेटी ने शिकायत दी। शिकायत में कहा कि महिलाओं ने उसके विधुर पिता से 24 मई 2024 को फोन पर मिस्ड कॉल करके दोस्ती की थी। इसके बाद दोनों तरफ से बातचीत शुरू हो गई। चार मई को दोनों महिलाएं उसके पिता के पास घर पहुंच गई। उनमें से एक ने बुजुर्ग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। शारीरिक संबंध बनाने वाली महिला कुछ देर बाद यह कहते हुए घर से चली गई कि उसका काम हो गया है। उसे सुबूत मिल गया है। कुछ देर बाद ही उन्होंने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उनके पास धमकी भरी कॉल आने लगी। आरोपी महिला ने बुजुर्ग से 10 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने की एवज में रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। अलग अलग नंबरों से वे कॉल करती थी।
बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि जब उसके पिता ने महिलाओं की धमकी के बाद भी उनकी बात नहीं मानी तो 18 जून को महिलाओं ने पुलिस में उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। केस का पता चलने पर परिवार ने 11 जुलाई को अपने एडवोकेट अंकित गुप्ता व एकम न्याय फाउंडेशन की निदेशक दीपिका भारद्वाज से संपर्क किया। बुजुर्ग की बेटी ने 21 जुलाई को डीसीपी करण गोयल से भी मुलाकात करके पूरा विवरण दिया। पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। ऑडियो में कुलदीप मलिक नामक एडवोकेट आरोपी महिलाओं और उनके गिरोह से बुजुर्ग को मुुक्त कराने के लिए 10 की बजाय साढ़े छह लाग रुपये में भी सौदा तय करने की बात कह रहा है। आरोपियों के नाम कंचन, आशा व वकील कुलदीप मलिक है। कंचन व कुलदीप मलिक रोहतक के निवासी हैं, जबकि आशा दिल्ली की रहने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर