Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। राज्यपाल पटेल ने रविवार को राजभवन के गेट क्रमांक एक और मंदिर पुनर्निर्माण के प्रगतिरत कार्यों का मुआयना किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, अपर सचिव उमाशंकर भार्गव भी मौजूद थे।
राज्यपाल पटेल प्रात: राजभवन परिसर में निर्माणाधीन मंदिर पहुंचे। निर्माण एंजेंसी के अधिकारियों के साथ चर्चा की और निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कार्य समय-सीमा में पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष बल देने के लिए कहा। राज्यपाल को बताया गया कि मंदिर सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत कुल 27 सौ वर्गफुट का मंदिर हॉल, 1120 वर्गफुट की भोजन शाला और भंडारा कक्ष एवं 560 वर्गफुट में रसोई का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर पुनर्निर्माण कार्यों की कुल लागत 84 लाख 13 हजार रुपये है। परियोजना के तहत 76 लाख 96 हजार रुपए के सिविल कार्य और 7 लाख 16 हजार रुपये के इलेक्ट्रिक कार्य किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने इससे पहले राजभवन के गेट क्रमांक एक के निर्माण की स्थिति को देखा। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत