गुरु–शिष्य परम्परा से दूर होना चिंतन का विषय : एएसपी ओपी सिंह
- सनबीम स्कूल का रहा दबदबा, संस्कृति सप्ताह में बच्चों ने बटोरे पुरस्कार मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का समापन रविवार को स्वामी विवेकानंद पार्क शेरपुर में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
भाविप द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के समापन समारोह को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह


- सनबीम स्कूल का रहा दबदबा, संस्कृति सप्ताह में बच्चों ने बटोरे पुरस्कार

मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का समापन रविवार को स्वामी विवेकानंद पार्क शेरपुर में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समूह गान प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल नरायनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में शुभि पटेल और वरिष्ठ वर्ग में अर्पिता मिश्रा अव्वल रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग की संध्या व वरिष्ठ वर्ग की श्रुति प्रथम रहीं। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आराध्या सिंह और वरिष्ठ वर्ग में आयुष सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा “ज्ञान का सागर हमारी संस्कृति में है, जो पूरे विश्व को मानवता का संदेश देती है। भारतीय संस्कृति में सबका संरक्षण निहित है। किंतु आज हम गुरु–शिष्य परम्परा से दूर हो रहे हैं, जो चिंतन का विषय है।”

समारोह की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। हिंदी व संस्कृत में हुए संगीतमय समूह गान की निर्णायक भूमिका सदानंद विश्वकर्मा और इकबाल नारायण सिंह ने निभाई।

कार्यक्रम में काशी प्रांत के पदाधिकारी डा. नीलम कुमार, अजीत मल्होत्रा, विष्णु सेठ, रवि जायसवाल, डॉ. अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा. पूनम सिंह ने की जबकि संचालन डा. सीबी तिवारी व डा. ओपी सिंह ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा