Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (हि. स.)। सिलीगुड़ी में तीस्ता नदी पर बने गाजाेलडोबा सेतु नवीनीकरण के कारण बंद किया गया था। रविवार काे उसे खोल दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, मरम्मत के लिए इस सेतु को 27 अप्रैल को बन्द कर दिया गया था। जिसकी वजह से सिलीगुड़ी और डुआर्स के बीच यातायात नियंत्रित किया जा रहा था। अब जब इस सेतु की मरम्मत कार्य रविवार को पूरा होने के बाद पूजा और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए, तीस्ता नदी पर बने गाज़ोलडोबा पुल को रविवार से खोल दिया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर से खोले गए गाजाेलडोबा पुल पर 25 टन तक के वाहन चल सकेंगे। बताया गया है कि इससे अधिक वजन वाले कोई भी वाहन अब नहीं चल सकेंगे।
इस सेतु की मरम्मत के लिए एक करोड़ 24 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। मरम्मत की समय सीमा 140 दिन थी।--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा