पलवल में घर में घुसकर महिला से गैंगरेप
पलवल, 31 अगस्त (हि.स.)। जिला पलवल के बहीन थाना क्षेत्र से रविवार को मामला सामने आया है। गांव की एक विवाहिता के साथ देर रात घर में घुसकर दो युवकों ने गैंगरेप किया। घटना के समय महिला अपने छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी और उसका पति काम पर बाहर गय
पलवल में घर में घुसकर महिला से गैंगरेप


पलवल, 31 अगस्त (हि.स.)। जिला पलवल के बहीन थाना क्षेत्र से रविवार को मामला सामने आया है। गांव की एक विवाहिता के साथ देर रात घर में घुसकर दो युवकों ने गैंगरेप किया। घटना के समय महिला अपने छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी और उसका पति काम पर बाहर गया हुआ था।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति टैम्पू चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है और अकसर देर रात घर लौटता है। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही जावेद और दिलशाद नामक युवक रात करीब साढ़े 11 बजे उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना की शिकायत किसी से की तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। डर के कारण महिला ने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन पति के घर लौटने पर उसने पूरी आपबीती साझा की। इसके बाद महिला अपने पति के साथ बहीन थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग