Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 31 अगस्त (हि.स.)। पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जा रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग चैंपियनशिप (फास्ट पाइंट) में देशभर के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं। इन्हीं टीमों में हरियाणा की टीम में पलवल के चार खिलाड़ी भी जिला का नाम रोशन कर रहे हैं। पलवल जिला से हरियाणा की राष्ट्रीय नेटबॉल टीम में पलवल जिला के दो खिलाड़ी पूजा शर्मा और प्रति महिला टीम तथा विपिन और सक्षम पुरुष टीम में शामिल है।
हरियाणा की नेटबॉल महिला टीम में शामिल पूजा शर्मा ने बताया कि वही तीन साल से नेटबॉल खेल रही हैं। पूजा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलकर जहां सिल्वर मेडल जीता, वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और अब पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने रोहतक, गुरुग्राम, सोनीपत, भिवानी में खेल चुकी हैं। वहीं स्टेट लेवल पर वह गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल रही हैं।
इसी प्रकार राष्ट्रीय खिलाड़ी पलवल निवासी प्रति ने बताया कि वह पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने बताया कि वह 2016 से नेटबॉल खेल रही हैं। जिला स्तर पर सोनीपत, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी व जींद में खेल चुकी हैं। वही राज्य स्तर पर गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में खेल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। जिला स्तर पर उन्होंने तीन सिल्वर मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। हरियाणा की नेटबॉल पुरुष टीम में शामिल विपिन और सक्षम का भी कहना है कि वे जिला व स्टेट स्तर पर खेलकर पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने है। जिला के चारों राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में खेलों में बेहतरीन सुविधाएं और प्रोत्साहन राशि देकर खिलाडिय़ों का मान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग