स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव का प्रथम दिवस, तालियों से गूंजा पंडाल
स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव का प्रथम दिवस, तालियों से गूंजा पंडाल
स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव में जुगलबंदी कलाकार नृत्य और संगीत का प्रदर्शन करते हुए


नृत्य और संगीत की जुगलबंदी ने सभी का मन मोहा

मथुरा, 31 अगस्त(हि.स.)। वृन्दावन स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव में पंडित राकेश चौरसिया की बांसुरी की तान और रीतेश रजनीश मिश्रा के ध्रुपद ने श्रोताओं को आह्लादित कर दिया। संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास समिति द्वारा वन महाराज कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे सांस्कृतिक सत्र में जानेमाने बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया ने स्वामी हरिदास को नमन करने के बाद जैसे ही बांसुरी की तान छेड़ी।पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। राग हंसध्वनि से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत करने वाले पंडित राकेश चौरसिया ने लगभग एक घंटे तक अपने बेटे ऋतिक चौरसिया और तबला वादक ओजस अथिया के बाद बांसुरी पर अपनी जादुई अंगुलियों का ऐसा मोहजाल बिखेरा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। पंडित चौरसिया ने समापन पहाड़ी राग से करते हुए ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान से श्रोताओं को आह्लादित कर दिया। इसके बाद बनारस घराने के ख्यातिलब्ध ध्रुपद गायक बंधु रीतेश रजनीश मिश्रा ने अपनी अद्भुत गायकी का ऐसा जलवा बिखेरा कि संगीत प्रेमी वाह वाह कर उठे। राग बिहाग़ में आलंबित ताल में, बाजों से ढप बाजों, चलो री सखी नाचो। को अपनी सुमधुर गायकी से जीवंत कर दिया। उनके साथ तबले पर चित्रांक पंत, हारमोनियम पर सुमित मिश्रा और सितार पर राजकुमार त्यागी ने संगत की।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार