शिमला में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
शिमला, 31 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र के गल्लू मदिर के पास बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेब से भरा एक ट्रक (नंबर UP70 LT 1585) अचानक आग की चपेट में आ गई। चलते ट्रक में उस समय ड्राइवर अनिल और कंडक्
सेब से भरे ट्रक में आग


शिमला, 31 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र के गल्लू मदिर के पास बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब सेब से भरा एक ट्रक (नंबर UP70 LT 1585) अचानक आग की चपेट में आ गई। चलते ट्रक में उस समय ड्राइवर अनिल और कंडक्टर विमलेश कुमार सवार थे। जैसे ही ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठीं, दोनों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारण ट्रक में लदी सेब की अधिकांश पेटियां जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इंजन गर्म होने व शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। ट्रक में लाखों रुपये का सेब लदा था और इसे अप्पर शिमला से बाहरी राज्य की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा