आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शाेक
रायबरेली, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को एक किसान की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिले में लगातार हो रही
हादसे के बाद बिलखते परिजन


रायबरेली, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को एक किसान की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच डीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोठई में आकाशीय बिजली गिरने से आज किसान रामखेलावन पासी (45) की माैत हाे गई। इस सूचना के मिलते ही डीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्हाेंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे