फरीदाबाद : किसान की मर्जी के बिना किसी की भूमि का अधिग्रहण नहीं होगा : कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राजयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लैंड पुलिंग मामले को लेकर किसानों से की बैठक फरीदाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को अपने कार्यालय पर लैंड पूलिंग के मामले को लेकर आए किसानों के साथ बै
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर किसानों को संबोधित करते हुए।


केंद्रीय सहकारिता राजयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लैंड पुलिंग मामले को लेकर किसानों से की बैठक

फरीदाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को अपने कार्यालय पर लैंड पूलिंग के मामले को लेकर आए किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानो को बताया कि जबसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार आई है तबसे बिना किसी किसान की मर्जी के उसकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया। किसी भी किसान से उसकी जमीन लेने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों की मर्जी के खिलाफ सेक्शन 4, 6, और 9 लगाकर उनकी जमीनों का अधिग्रहण करते थे। बेबस किसान ताकता रह जाता था उसकी एक न चलती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। किसानो के हितो के विपरीत सरकार कोई निर्णय नहीं करेगी, जमीन किसानों का स्वैछिक विषय है। किसान अपनी मर्जी से अगर जमीन चाहे तो उसको जो सही रेट लगता है वह सरकार को ऑफर कर सकता है और सरकार को रेट सही लगा तो वह जमीन खरीद लेगी नहीं तो किसान के पास उसकी जमीन सुरक्षित है। सरकार जबरदस्ती किसी की भी जमीन एक्वायर नहीं करेगी ऐसा भरोसा मैं अपने क्षेत्र के किसानो को देता हु। वह निश्चिंत रहे जबरदस्ती किसी भी किसान की जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक एकड़ जमीन सरकार को देता है तो सरकार उस डेवलप सेक्टर में एक हजार गज का रेसिडेंशियल प्लाट और 200 गज का कमर्शियल प्लाट कुल 1200 गज डेवलप करके देगी। यह किसान की इच्छा है कि वह लैंड पुलिंग में आना चाहता है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर