फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। व्यक्ति की हत्या कर शव को ताजुपूर गांव के जंगल में फेंकने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पवन सरपंच गांव ताजूपुर ने थाना भूपानी में एक शिकाय
गिरफ्तार किए गए आरेापित


फरीदाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। व्यक्ति की हत्या कर शव को ताजुपूर गांव के जंगल में फेंकने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पवन सरपंच गांव ताजूपुर ने थाना भूपानी में एक शिकायत दी कि उनके गांव के चरागाह में एक नौजवान व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसे किसी ने छुपाने के लिए ये शव फेंका है। जिस शिकायत पर थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मामलें में कार्रवाई करते हुए सोहेल खान(23) निवासी दयाल नगर, आजाद खान(28) निवासी गांव सेहतपुर फरीदाबाद व शिवशंकर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मृतक का नाम दिनेश वासी ग्रीन फिल्ड कॉलोनी है। मृतक व तीनों आरोपी दोस्त है। 31 जनवरी को वे चारो सोहेल के ऑटो में बैठकर जैतपुर नजदीक दूर्गा बिल्डर के पास नशा करने के लिए रुके थे। जहां उनका आपस में झगडा हो गया। जिसमें सोहेल ने मृतक पर ईंट दे मारी थी, आजाद ने मृतक की गर्दन पर पैर रखा था व शिवशंकर ने मृतक का गला का शव ऑटो में रखकर ताजुपूर गांव के जंगलों में फेंक आए थे। आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी सोहेल व आजाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर वहीं शिवशंकर को जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर