Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विदिशा, 31 अगस्त (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की टीम ने रविवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बीएलओ द्वारा संपादित किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित कर बीएलओ से संवाद किया गया और उन्हें अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पहले टीम ने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और यहां उपस्थित बीएलओ से संवाद किया। बैठक उपरांत भारत निर्वाचन आयोग की टीम में शामिल पीएसओ (टीम हैड) अतुल्य नीरज, सचिव संजीव कुमार प्रसाद, पीएस शशि मीना, एएसओ चंद्र भानू कुमार, पीए पूजा बंसल, एएसओ नीर माथुर, एसएसए नितीश सिंह, जेएसए ऋषभ कुमार गुप्ता के द्वारा कलेक्ट ईव्हीएम का निरीक्षण किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा आज कलेक्ट्रेट में अतुल्य नीरज, पीएसओ (टीम हैड) द्वारा बीएलओ की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित कुछ बीएलओ से मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन के उपयोग में आने वाले फार्मों की जानकारी ली गई तथा नवीन मतदाता का नाम जोड़ने में किन-किन दस्तावेजों को लिया जाता, उसकी बीएलओ से जानकारी ली गई। बीएलओ द्वारा भी संतोषप्रद जवाब दिए गए। इसके अतिरिक्त मतदाताओं के डबल नाम होने पर की जाने वाली कार्यवाही एवं बीएलओ द्वारा गलत नाम जोड़ने पर कार्यवाही, नियम निर्देशों को बताया गया, साथ ही मतदाता सूची अंतर्गत सभी बीएलओ को अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए गए। अंत में सभी से कहा गया कि वह बीएलओ बनने पर गर्व करें कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया। इस दौरान बैठक में विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण -
भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के मतदान केन्द्र 94 - सुनपुरा पहुंचकर मतदान केन्द्र का किया गया। यहां के बीएलओ संदीप गिरि से जेण्डर रेशो, ईपी रेशो, मतदाता के नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन की जानकारी ली गई साथ ही मतदाता सूची का परीक्षण किया जिसमें कुछ मतदाताओं के फोटो स्पष्ट न होने के कारण बीएलओ को फोटो बदलने के निर्देश दिए गए तथा मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके बाद मतदान केन्द्र क्रमांक 104, 106-नगर विदिशा, जिला परिवहन कार्यालय उत्तरी खण्ड/पश्चिमी खण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रवि यादव एवं सुधा सक्सेना, बी.एल.ओ. से भी मतदाता, जेण्डर रेशो, ई.पी. रेशों की जानकारी ली गई, साथ ही मतदाता सूची का परीक्षण में कुछ मतदाताओ के फोटो अस्पष्ट होने से फोटो बदलने के निर्देश बीएलओ को दिए गए। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाये जाने के भी निर्देश दिए। मतदान केन्द्र 104-नगर विदिशा-7 में 1408 मतदाता होने से नवीन मतदान बनाये जाने के निर्देश दिए गए उक्त मतदान केन्द्र में 1200 से अधिक मतादाता होने के कारण मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत नवीन मतदान केन्द्र का प्रस्ताव पूर्व में ही आयोग को प्रेषित किए जा चुके हैं।
ईव्हीएम गोडाउन का निरीक्षण -
टीम द्वारा बीएलओ बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई.व्ही.एम. गोडाउन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बलो की उपस्थिति पंजी, सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से एवं गोदाम की निगरानी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया टीम द्वारा निरीक्षण संतोषप्रद पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर