Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें तीन जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार, अरविंद मिश्र को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से हटाकर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाया गया है। राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक शामली से पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद, घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को सेना नायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से हटाकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, राहुल भाटी को पुलिस अधीक्षक एसएसएफ लखनऊ से पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, लाखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है। हाल ही में आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक शामली और डा. प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक