Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व विधायक
बोले स्वामी जी ने मुझसे कहा था सफलता, असफलता को जीवन में ज्यादा महत्व मत
देना, परिश्रम करते रहना
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी
भव्य बिश्नोई ने हरिद्वार में पूज्य ब्रह्मलीन गौ ऋषि महंत स्वामी राजेन्द्रानंद जी
महाराज की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर गुरू श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भव्य बिश्नोई ने रविवार काे कहा कि गौ ऋषि
स्वामी राजेन्द्रानंद जी का पूरा जीवन मानवता के कल्याण, गौ उत्थान व गुरू जंभेश्वर
भगवान के आदर्शों के प्रचार-प्रसार में बीता।
मात्र 8 वर्ष
की अल्प आयु में ही अपना पारिवारिक जीवन त्यागकर उन्होंने समाजसेवा को चुना, जो दर्शाता
है कि वे कितने आध्यात्मिक संत थे। हमारे परिवार के प्रति उनका हमेशा अपार शुभ आशीर्वाद
रहा। जब भी उनके भेंट होती थी जो गहरी आत्मिक शांति व ऊर्जा का अपार संचार होता था।
सदैव ही उनका आशीर्वाद और उनकी शिक्षाएं हमें पे्ररित करती रहेंगी। राजेन्द्रानंद महाराज
का हृदयघात से अचानक निधन की सूचना जैसे ही पता चला तो 36 बिरादरी में उनके अनुयायियों
को गहरा धक्का लगा। हमारे लिए तो उनका यूं जाना निजी क्षति है।
भव्य ने कहा कि उन्हें भी कई बार उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। एक बार स्वामी
जी ने मुझसे कहा था कि ‘बेटे अच्छा काम कर रहे हो, लेकिन याद रखना जीवन में कभी मायूस
मत होना। सफलता, असफलता को ज्यादा महत्व मत देना। उन्होंने कहा था कि फल की देरी आपके
परिश्रम का अपमान नहीं होता, बल्कि आपके परिश्रम की परीक्षा होती है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा से एमएलसी सलील बिश्नोई, नलवा से विधायक रणधीर
पनिहार, इस दौरान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हुक्माराम जी, महासभा के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, पप्पू डारा, ओम धायल, बिश्नोई सभा हिसार के अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा,
राजाराम खिचड़, नरसिंह ज्याणी, लीलूराम खिचड़, अनिल पूनिया, कुलदीप देहडू सहित बिश्नोई
सभाओं के सभी अध्यक्ष सहित गणमान्य लोगा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर