जींद : बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
लघु सचिवालय में किया गया बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बारिश से जलमग्र हुई सड़क।


जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। पिछले एक पखवाड़े से बारिश तथा बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। हरियाणा के साथ लगते पंजाब तथा हिमाचल में तो बारिश ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में बारिश को देखते हुए जींद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। लघु सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। साथ ही बारिश को देखते हुए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर रविवार को जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें ताकि वाहनों आदि के कारण कहीं जाम की स्थिति न बनें और वाहन भारी बारिश में कहीं पानी में न फंसे। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

जरूरी हो तो तभी घर से बाहर जाएं

जिलावासी बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकलें। बेहद ही जरूरी कार्य हो तो ही बाहर जाएं। रविवार सुबह भारी बारिश हुई है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पानी की निकासी के लिए निरंतर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि बारिश के तुरंत बाद पानी निकासी में कुछ समय लगता है। इसीलिए सभी सहयोग करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

लघु सचिवालय के कमरा नंबर 215 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

लघु सचिवालय के कमरा नंबर 215 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित है। जिसका दूरभाष नंबर 01681 245206 हैं। जिसके नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार हैं। जिनका मोबाइल नंबर 9034041552 है तथा ईमेल आईडी डीआरओजींद एट द रेट जी मेल डाट कॉम है। कंट्रोल रूम में शिफ्ट वाइस 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग की टीमें गठित है जो निरंतर क्षेत्र में एक्टिव हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा