Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दतिया, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशन में रविवार को विमुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्टमेट्रिक कन्या छात्रावास बुंदेला कालोनी में जिला प्रशासन की ओर से विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पातीराम पाल फौजी, विशिष्ट अतिथि ज्ञान सिंह बघेल, रमाशंकर योगी, अनिल कंजर सरपंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में अमर सिंह बाबूजी, सेशन कंजर, रामपाल, महेंद्र, राकेश पाल, अखलेश कंजर, जगतसिंह सर, एस एस रावत, चंद्रपाल, सोनम लोहपीटा, बच्चन कंजर, रविन्द्र सिंह सहित विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ समाज बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग के कल्याण के लिए शासन की योजनाओं को विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन एमपी सिंह बघेल द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर