सिरसा: मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लें खिलाड़ी: एडीसी सहरावत
राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन पर साइक्लोथॉन यात्रा निकाली
साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना करते एडीसी वीरेंद्र सहरावत।


सिरसा, 31 अगस्त (हि.स.)। हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।

रविवार को समापन अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खेल युक्त-नशा मुक्त हरियाणा थीम पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों व खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर इतनी उपलब्धियां प्राप्त की, जिसके कारण वे हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात हुए। जिस प्रकार विज्ञान जगत में वैज्ञानिक आइंस्टीन ने अपने प्रयोगों से पूरी दुनियां को अचंभित किया, उसी प्रकार मेजर ध्यानचंद ने अपनी खेल प्रतिभा से सबको चकित किया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हॉकी के जादूगर के रूप में विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती पर तीन दिवसीय खेल दिवस का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। इस बार यह आयोजन खेल युक्त-नशा मुक्त हरियाणा थीम पर मनाया गया, जो युवाओं को नशा से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। खेल व्यक्ति को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। युवा हमारे देश का भविष्य है, इसलिए उन्हें व्याधियों से दूर रखते हुए सही दिशा में आगे बढ़ाना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढ़े।

एडीसी ने खेलो इंडिया के गोल्ड मेडलिस्ट हर्षित को भी सम्मानित किया और उपस्थित सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कोच शंकर सैनी, रणजीत सिंह, सुनील, अर्चना, प्रियंका, अनिल, खजान सिंह, लखविंद्र सिंह, रेशम सिंह, कर्ण सिंह, संदीप व हरविंद्र भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma