अनूपपुर: साइकिल चलाना स्वास्थ्य, ईंधन व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक –प्रीति सिंह
अनूपपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी द्वारा रविवार को साइकिल रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मिनी स्
जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष साइकल रैली काे हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए


रैली में शामिल प्रतिभागियाें काे मैडल पहनाती अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति सिंह


अनूपपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी द्वारा रविवार को साइकिल रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मिनी स्टेडियम) से निकली गई। जिसमें 120 बालक-बालिकाओं सहित महिला-पुरुषों ने भाग लिया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी द्वारा रविवार को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो स्टेट बैंक,तहसील चौराहा,मानागंज,जैन चौक से होकर पुनः मिनी स्टेडियम पहुंची।

इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि साइकिल चलाने से ईंधन की बचत होती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है और पर्यावरण शुद्ध होता है। ऐसे आयोजन बच्चों में नया उत्साह भरते हैं और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को याद करने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। यह कार्य सराहनीय और समाज के लिए प्रेरणादायक है।

सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर रमेश सिंह यह आयोजन समाज में प्रेरणा जगाने वाला है। बच्चों और युवाओं में नई चेतना जगाते है। डी.एस.राव (सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी) ने कहा कि लगातार बच्चों को नई दिशा मिल रहीं हैं जिससे वो आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे।

इसके साथ ही तहसीलदार रमाकांत तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप गुप्ता एवं बाल्मिक सिंह राठौर ने कहा यह आयोजन प्रशंसनीय और सराहनीय बताया। और कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र का नाम रोशन होता है। ऐसा कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रसंसनीय और सराहनीय है। इसे लगातार आयोजित किया जाना चाहिए।

प्रतिभागियों ने पूरे मार्ग में नारे लगाए

साइकिल रैली के दौरान मेजर ध्यानचंद अमर रहें, डीजल-पेट्रोल बचाइए साइकिल चलाइए, स्वस्थ रहिए साइकिल चलाइए, प्रदूषण मुक्त रहिए साइकिल चलाइए। के नारो से पूरा शहर गूंज उठा। अंत में अतिथियों द्वारा सभी 120 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला