Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 31 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद शशिकांत सेंथिल का अनिश्चितकालीन अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वह केंद्र सरकार से समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) योजना के तहत तमिलनाडु के लिए 2,152 (दो हजार एक सौ बावन) करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग कर रहे हैं।
पूर्व आईएएस अधिकारी और सांसद सेंथिल ने यह अनशन शुक्रवार को तिरुवल्लूर समाहरणालय (कलेक्टरेट) परिसर में शुरू किया था। स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें शनिवार को तिरुवल्लूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका रक्तचाप बढ़ा पाया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद, उन्होंने फंड जारी होने तक अपना विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है।
शशिकांत सेंथिल का कहना है कि इस फंड की कमी से 43 लाख छात्रों और 2.2 लाख शिक्षकों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के साथ वित्तीय ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से तुरंत फंड जारी करने की मांग की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर सेंथिल से बात कर उनके विरोध को अपना समर्थन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में पोस्ट किया।
वहीं, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई ने सेंथिल से अनशन को फिलहाल वापस लेने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि यह विरोध राहुल गांधी के चुनावी दुरुपयोग के खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान से ध्यान भटका सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी