मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राधाष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। आज (रविवार काे) राधाष्टमी है। शास्त्रों की मानें तो राधा अष्टमी के दिन को राधा रानी के प्राकट्य के तौर पर मनाया जाता है। राधा रानी का अवतरण भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माना जाता है। ऐसे में उस दिन उनकी पूजा क
मुख्यमंत्री डॉ. यादव


भाेपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। आज (रविवार काे) राधाष्टमी है। शास्त्रों की मानें तो राधा अष्टमी के दिन को राधा रानी के प्राकट्य के तौर पर मनाया जाता है। राधा रानी का अवतरण भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माना जाता है। ऐसे में उस दिन उनकी पूजा की जाती है। भक्त व्रत रखते हैं और राधा नाम जप करते हैं। माना जाता है कि राधा रानी को प्रसन्न करने से कान्हाजी की कृपा भी मिल जाती है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने राधाष्टमी पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट करते हुए अपने बधाई संदेश में कहा नमस्ते श्रियै राधिकायै परायै, नमस्ते नमस्ते मुकुन्दप्रियायै।

सदानन्दरूपे प्रसीद त्वमन्तः, प्रकाशे स्फुरन्ती मुकुन्देन सार्धम्॥ राधा जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भक्ति, प्रेम और करुणा की पर्याय श्री राधारानी की कृपा सभी पर बरसती रहे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो; बारंबार यही प्रार्थना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे