Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा बैरागी सभा की जिला कमेटी का चुनाव प्रदेश
अध्यक्ष शिव कुमार बैरागी के तत्वाधान में करवाया गया। इसमें बीरबल स्वामी कैमरी को
सर्वसम्मति से जिला बैरागी सभा का प्रधान चुना गया। आए हुए सभी प्रदेश कार्यकारिणी
सदस्यों ने इंजीनियर बीरबल स्वामी को जिला प्रधान बनने पर बधाई दी व समाज को संगठित
करके बैरागी सभा के उत्थान के लिये कार्य करने का आह्वान किया।
बीरबल स्वामी ने रविवार काे विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे
वे पूरी निष्ठा, लग्न व मेहनत से निभाएंगे। हरियाणा बैरागी सभा के अध्यक्ष शिव कुमार
बैरागी के दिशा निर्देश में समाज को संगठित करने का कार्य करेंगे। जिला बैरागी सभा
की कार्यकारिणी में इंजीनियर बीरबल स्वामी को प्रधान चुनने के अलावा मास्टर रणसिंह
को कॉर्डिनेटर, चंद्रभान को संरक्षक, सुभाष रुहिल को वरिष्ठ उप प्रधान, राजमल स्वामी
व राममेहर सिसाय को उप प्रधान, सुरेंद्र स्वामी व रामफल स्वामी सरसाना को महासचिव,
निरंजन स्वामी को सचिव, संदीप स्वामी को सह सचिव, इंद्रपाल स्वामी स्याहड़वा को कैशियर,
रवींद्र कुमार नंगथला को मीडिया प्रभारी, सुरेश स्वामी, बलबीर उर्फ बल्ली कंवारी, राजेंद्र
कुमार, सज्जन स्वामी मंगाली, शेर सिंह उकलाना को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस मौके
पर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, जुलाना से मनोनीत पार्षद सुरेंद्र, जींद
से जिला उपाध्यक्ष मुकेश पूर्व डीएसपी, बसंत कुमार स्वामी, पूर्व प्रधान चंद्रभान,
गोवर्धन स्वामी, रामकिशन दादरी, बहादुर स्वामी,
राजेंद्र स्वामी, रामस्वरूप स्वामी, शिव स्वामी, राजेश, बलबीर, बलराम, बजरंग, जीत सिंह,
गोवर्धन, चंद्रभान स्वामी, मास्टर नरेश जैन, संतलाल नंबरदार, डॉक्टर पटेल आदि गणमान्य
लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर