प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर रेल खंड में चला चेकिंग अभियान
प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलता रहता है। प्रयागराज छिवकी स्टेशन-मानिकपुर खंड के मध्य चले अभियान में 77 यात्रियों
चेक करते


प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलता रहता है। प्रयागराज छिवकी स्टेशन-मानिकपुर खंड के मध्य चले अभियान में 77 यात्रियों से 42,600 रूपये जुर्माना वसूला गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त की देर रात तक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनाधिकृत यात्रियों, गैर अनुमोदित खाद्य पदार्थ, अवैध वेंडरों और स्टालों पर ओवर चार्जिंग, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की जांच के लिए अभियान चलाया गया।

इस जांच अभियान में प्रयागराज छिवकी स्टेशन-मानिकपुर खंड के मध्य ताप्ती एक्सप्रेस 19045, बरौनी एक्सप्रेस 19484, जनता एक्सप्रेस 13201 एवं 13202 जनता एक्सप्रेस को चेक कराया गया। इस दौरान प्लेटफार्मों पर भी सघन जांच करायी गयी। अभियान में वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश, मुख्य टिकट निरीक्षक नैनी अनुराग कपूर, मुख्य टिकट निरीक्षक प्रयागराज छिवकी राकेश चौधरी अन्य 4 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल रहे। इस दौरान कुल 77 यात्रियों से अनधिकृत यात्रा, अनियमित यात्रा, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के लिए में 42,600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

पीआरओ ने कहा कि गाड़ी संख्या 13201 में अनधिकृत रूप से खिलौने एवं मोबाइल एसेसरीज बेच रहे दो युवकों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल शंकरगढ़ को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंपा गया। इस दौरान गाड़ियों के पैंट्रीकार एवं कोच में साफ सफाई सहित सुविधाओं को भी चेक किया गया। इसी क्रम में डभौरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। अंत में उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल में इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र