मारे गए बंधक कार्मेल गैट के चचेरे भाई ने तेल अवीव रैली में ट्रम्प से किया 'युद्ध को तुरंत समाप्त करने' का आग्रह
तेल अवीव, 30 अगस्त (हि.स.)। हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को तेल अवीव के हॉस्टेज स्क्वायर में इकट्ठा हुए और गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए आवाज बुलंद की। यह प्रदर्शन उस सुरक्षा कैबिनेट बैठक से पहले हुआ है, जो रविवार को होने वाली है और जिस
मारे गए बंधक कार्मेल गैट के चचेरे भाई ने तेल अवीव रैली में ट्रम्प से किया 'युद्ध को तुरंत समाप्त करने' का आग्रह


तेल अवीव, 30 अगस्त (हि.स.)। हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को तेल अवीव के हॉस्टेज स्क्वायर में इकट्ठा हुए और गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए आवाज बुलंद की। यह प्रदर्शन उस सुरक्षा कैबिनेट बैठक से पहले हुआ है, जो रविवार को होने वाली है और जिसमें इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) द्वारा गाजा सिटी पर नियंत्रण के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है।

हॉस्टेज एंड मिसिंगग फैमिलीज फोरम ने इस बैठक को इस बात का और सबूत बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार “हमेशा के लिए युद्ध” और “बंधकों की बलि” के रास्ते पर हैं। मंच से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गिल डिकमैन, जो मारे गए बंधक कार्मेल गैट के चचेरे भाई हैं, ने कहा, “इस हफ्ते हम यरूशलम जाएंगे और एक ही आवाज में कहेंगे – देर होने से पहले सौदा करो।”

इजराइल और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखने वाले डिकमैन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया, “मेरी कजिन कार्मेल गैट की कैद में हत्या कर दी गई थी, उस समय आप राष्ट्रपति नहीं थे। अगर आप होते, शायद वह आज जिंदा होती। ट्रंप साहब, नेतन्याहू आपको भी धोखा न दें, जैसे उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन को दिया। इन बंधकों को बचाइए, जैसा आपने पहले कइयों को बचाया है। मिस्टर प्रेसिडेंट, इस युद्ध को अभी खत्म कीजिए।”

प्रदर्शन के दौरान आयोजकों ने एक विशाल बैनर भी खोला जिस पर लिखा था- “ट्रंप, मेक हिस्ट्री”

वहीं, फोरम ने प्रदर्शनकारियों से रविवार शाम को यरूशलम पहुंचने और प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय