कार-बिन बना एचआईवी, नशामुक्ति और स्वच्छता के संदेश का सारथी
मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। समाज में एचआईवी नियंत्रण, नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी ने एक अभिनव पहल की है। इसके तहत टैक्सी चालकों को कार-बिन कार में रखने योग्य छोटे डस्टबिन वितरित किए जा रह
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से कार बिन बांटते हुए।


मंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। समाज में एचआईवी नियंत्रण, नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी ने एक अभिनव पहल की है। इसके तहत टैक्सी चालकों को कार-बिन कार में रखने योग्य छोटे डस्टबिन वितरित किए जा रहे हैं। कार-बिन जहां एक ओर गाड़ियों में सफर के दौरान कचरे के निपटान का काम करेंगे, वहीं एचआईवी, नशामुक्ति और स्वच्छता के संदेश के सारथी भी बनेंगे।

इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा गत 12 अगस्त को किया गया था। अभियान के पहले चरण में लगभग 4 हजार कार-बिन वितरित किए गए, जबकि दूसरे चरण में लगभग 6 हजार कार-बिन बांटने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़कर स्वस्थ और जागरूक समाज निर्माण में योगदान दे सकें।

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक राजीव कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान की अवधि एक माह निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत प्रदेश के लगभग 6 हजार गांवों में टैक्सी चालकों को कार-बिन उपलब्ध करवाए जाएंगे। विचार यह है कि टैक्सी चालक रोजाना बड़ी संख्या में लोगों से मिलते हैं और सफर के दौरान यात्रियों से निरंतर संपर्क में रहते हैं। ऐसे में उनके वाहनों में लगे कार-बिन सवारियों का ध्यान न केवल स्वच्छता की ओर आकर्षित करेंगे बल्कि, एचआईवी और नशे के खिलाफ भी सकारात्मक संदेश देंगे। इस पहल के अंतर्गत करसोग क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग लगभग 40 टैक्सी चालकों को कार-बिन वितरित किए गए। इस कार्य में करसोग अस्पताल में तैनात आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक राजीव कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है। साथ ही लोगों को नशामुक्त और स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा