Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुरैना जिले में विकास कार्यों की देंगे सौगातें
भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुरैना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें देंगे। इसके बाद ग्वालियर पहुँचकर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही ठाठीपुर चौराहे के समीप गणेश पण्डाल में पहुँचकर भगवान श्रीगणेश की आरती करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रात:काल लगभग 10.20 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रात: लगभग 10.30 बजे रवाना होकर मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पिपरसेवा जाएंगे, जहां औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा शनिश्चरा मंदिर पहुँचकर प्रदेश की खुशहाली के लिये पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा पोरसा पहुँचेंगे और सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर ग्राम ओरेठी में स्थित आसमानी माता मंदिर जायेंगे। इसी कड़ी में ग्राम रजौदा में सांदीपनि स्कूल भवन का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम के पश्चात पोरसा से हैलीकॉप्टर द्वारा अम्बाह पहुँचेंगे और वहाँ पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 4.30 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में पहुँचकर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम के बाद ठाठीपुर चौराहा दशहरा मैदान स्थित गणेश पण्डाल में पहुँचेंगे और भगवान श्रीगणेश जी की आरती में शामिल होंगे। ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल 6.35 बजे विमानतल पहुँचकर विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर