Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की बजाएं अपना व्यापार करने पर ज्यादा
ध्यान देना चाहिए
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा
धाम का राष्ट्रीय 42वां वार्षिक मेला 7 अक्टूबर को होगा। इसमें देश के कोने-कोने से
भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे और मेला हर प्रकार से ऐतिहासिक होगा।
बजरंग गर्ग रविवार काे यहां व्यापारियों की बैठक लेने उपरांत उनसे बातचीत कर रहे थे। उन्होेंने
कहा कि वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में अपनी विश्व स्तर पर अलग ही पहचान बनाई
है। युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की बजाए अपना व्यापार करने पर ज्यादा ध्यान
देना चाहिए। युवा व्यापार के माध्यम से ज्यादा तरक्की कर सकता है और अपना व्यापार चलाकर
ओर लोगों को भी रोजगार दे सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारों को व्यापार
चलाने के लिए विशेष सहयोग करना चाहिए जिसमें 20 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देना चाहिए
ताकि आम नागरिक अपना खुद का व्यापार करके आत्मनिर्भर बन सकें। इससे हरियाणा में काफी
हद तक बेरोजगारी कम होगी। इस अवसर पर राजवीर जैन, देवेंद्र शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, सुनील मिलानी, सुरेंद्र
जिंदल, बजरंग गोयल, संदीप गर्ग, साजन पेटवाल, सुरेंद्र मान, मनीष मित्तल, दीपक गोयल,
शहरी प्रधान भारत सोनी, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर