भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का किया घेराव, जमकर हुई धक्का-मुक्की नारेबाजी
कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया । ह
भाजपाइयों को रोकती पुलिस


कानपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया । हंगामा के बीच जमकर नारेबाजी हुई और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ टिप्पणी करने के लगे आरोप के बाद से देश भर में भाजपाई आंदोलित हो गए हैं। इसी क्रम में नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय से नगर अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

हालांकि बवाल की आशंका के चलते पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सब्ज़ियाँ तक फेंकीं। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। हालात को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुँची और समझा-बुझाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को वहां से वापस भेजा।

उधर कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकताओं के द्वारा किये गए इस प्रदर्शन के विरोध में सड़क पर बैठकर भजन गाकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। साथ ही कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि देश की जनता का ध्यान भटकाने और हिन्दू मुस्लिम करवाने का साजिशन काम किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप