Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—निर्धारित समय पर बूथ—बूथ पर कार्यकर्ता पहुंच गए
वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रविवार को गांव-गांव बूथ-बूथ पर रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' सुनी गई। 'मन की बात' के 125वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी और आम लोग शहर और ग्रामीण अंचल में बूथ पर पूरे उत्साह के साथ निर्धारित समय पर जुटे।
वाराणसी के पिण्डरा विधानसभा के कठिरांव मंडल में ग्राम सभा बेलवां बूथ संख्या 102 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रोटोकाल प्रभारी शैलेश पांडेय ने मन की बात सुनी। इसी तरह भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' चितईपुर में सुनी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही पर दुख जताई। अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल की प्रधानमंत्री ने अपनी अपील दोहराई। उन्होंने टैरिफ का जिक्र किए बिना आत्मनिर्भरता को हथियार बनाने का आह्वान किया। एक ही मंत्र 'वोकल फॉर लोकल', एक ही रास्ता 'आत्मनिर्भर भारत', एक ही लक्ष्य 'विकसित भारत' की बात उन्होंने की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय देश-भर में 'गणेश उत्सव' की धूम है। आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने संदेश को जन—जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कठिरांव में प्रधानमंत्री की बात शशि कुमार पांडेय,प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संतोष बारी, सर्वेश कुमार सिंह, अन्नू कुमार रावत, निखिल रावत, चाहत रावत, विपुल, आनंद, रोहित, हौसिला प्रसाद, अमरनाथ गुप्ता,अमन सिंह आदि ने सुनी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी