बीजेपी महिला मोर्चा आज प्रदेश भर में सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों का करेगी घेराव
भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा कहने के खिलाफ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर
बीजेपी


भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा कहने के खिलाफ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करेगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता महिला नेत्रियों के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शनों का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां करेंगी। आज रविवार को दोपहर 12 बजे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री माेदी और उनकी माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों की बहनें शामिल होंगी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी। कुछ जिलों में प्रदर्शन 31 अगस्त को और कुछ जिलों में सोमवार, एक सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे