Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 31 अगस्त (हि.स.)। भारतीय संस्कृति में मां शब्द केवल एक संबोधन नहीं,
बल्कि भावना, श्रद्धा और संस्कारों का प्रतीक है। राष्ट्रीय इतिहास में आज तक ऐसा कभी
नहीं हुआ कि देश के प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माता के लिए किसी राजनीतिक मंच से
इस प्रकार की अमर्यादित और अपशब्दयुक्त भाषा का प्रयोग किया गया हो।
यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेड़ड़ ने रविवार काे जिला कार्यालय में आयोजित
प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। डॉ. आशा खेड़ड़ ने कहा कि 27 अगस्त
को बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की जनसभा में, राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं
की मौजूदगी में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के लिए भद्दे अपशब्दों
का प्रयोग किया गया। यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि पूरे देश की 140 करोड़ जनता
का अपमान है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का अपमान किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं
हो सकता। कांग्रेस नेतृत्व को तुरंत देश से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की
यह ओछी राजनीति लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। भाजपा स्पष्ट करती है कि भारतीय
संस्कृति में मातृभूमि, मातृभाषा और मां के प्रति सम्मान सर्वोच्च है और इस पर आघात
करने वाली हर सोच का विरोध किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में डॉ. खेड़ड़ ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई पंडित दीनदयाल
लाडो लक्ष्मी शगुन योजना” की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश की लगभग 20 लाख महिलाओं
को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जो मातृशक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा
कदम है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, जिला महामंत्री आशीष जोशी व कृष्ण
सरसाना, भाजपा नेत्री सरोज सिहाग, प्रोमिला
पुनिया, सीमा शर्मा, जिला कार्यालय प्रमुख सुरेंद्र सैनी व मीडिया विभाग के सुरेश गोयल
सहित अन्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर