Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 31 अगस्त (हि.स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़े के तहत खेल जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन रविवार को किया गया। साइकिल रैली में परिसर के छात्राओं एनसीसी कैडेट और शिक्षकों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग़ किया। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया।
साइकिल रैली विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के सामने से प्रयागराज हाईवे से होते हुए नाका से आवासीय परिसर स्थित दीक्षा भवन से वापस लौट कर सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक भवन पर संपन्न हुई। साइकिल रैली में छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, सभी साइकिल चालक मेजर ध्यानचंद अमर रहे, भारत माता की जय का उदघोष कर रहे थे। राष्ट्रभक्ति की भावना से उत्प्रोत सभी साइकिल रैली के प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद कौशल, अनुशासन और खेल उत्कृष्टता के प्रतीक थे। मेजर ध्यानचंद ने यह गौरव भारत को उस समय दिलाया था, जब देश गुलामी की सांस ले रहा था। उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाए जाने से उनके योगदान को हमारी पीढ़ी भी जान सकेगी। उनका स्मरण सच्ची खेल भावना के प्रतीक के रूप में खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
आज के मशीनी युग एवं भागदौड़ के जीवन में युवा शारीरिक परिश्रम से दूर होता जा रहा है। कुलपति ने सभी को निरोगी रहने के लिए नियमित तौर पर शारीरिक व्यायाम एवं खेलकूद में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो एस.एस. मिश्र, प्रो. सुरेंद्र मिश्र, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ अनुराग पाण्डेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. राज नारायण पांडेय, राजीव त्रिपाठी, डॉ.मोहिनी पांडेय, कुमार मंगलम सिंह, स्वाति उपाध्याय, आनंद मौर्य, महेंद्र शुक्ला एवं नागेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय