Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- वर्षा काल में भी हो सकेगा सड़क मरम्मत कार्य
इंदौर, 31 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए रविवार को राजवाड़ा क्षेत्र में नवीन तकनीक से कोल्ड पैचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी से डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला, प्रभारी राजेंद्र राठौर, पार्षद रूपाली पेंठारकर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी एवं अन्य उपस्थित थे।
जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि यह कार्य अत्याधुनिक तकनीक कोल्ड पैचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी द्वारा किया जाएगा। इस तकनीक की विशेषता यह है कि बरसात के मौसम में भी डामरीकरण कार्य सुचारू रूप से किया जा सकता है, जिससे शहरवासियों को खराब सड़कों से राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का उपयोग अभी तक भारत में उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश एवं गोवा में किया जा रहा है। अब इंदौर नगर निगम इस तकनीक का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश का पहला नगर निगम बनने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य का रेट एमपीयूएडीडी (MPUADD) में एक जुलाई को सम्मिलित किया गया था। उसके बाद इसका प्रयोग सर्वप्रथम नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर नगर निगम का प्रयास है कि नई एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य तेजी से एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किए जाएं। इस तकनीक के उपयोग से सड़कों की मजबूती बढ़ेगी, कार्य की गति तेज होगी तथा बारिश में होने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर