अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग में खेलेगा मुरादाबाद का क्रिकेटर रोहित कुमार
मुरादाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)‌। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाली अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का क्रिकेटर रोहित कुमार खेलते हुए नजर आएंगे। यह प्रीमियर लीग 1 सितंबर से 16 सितंबर के बीच गुवाहाटी में आयोजित होगी।
मुरादाबाद के युवा क्रिकेटर रोहित कुमार।


मुरादाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)‌। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाली अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का क्रिकेटर रोहित कुमार खेलते हुए नजर आएंगे। यह प्रीमियर लीग 1 सितंबर से 16 सितंबर के बीच गुवाहाटी में आयोजित होगी।

मुरादाबाद डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने रविवार काे बताया कि मुरादाबाद के युवा क्रिकेटर अरुणाचल प्रदेश प्रीमियर लीग में कमले नाइट ग्रेटेस्ट 15 की ओर से खेलेंगे। उन्होंने बताया कि रोहित का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपने देश के लिए खेले। रोहित कुमार पूर्व में भी जिला मंडल व राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुका है और विभिन्न ट्राफियां भी जीत चुका है।---------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल