नारंगी सैन्य स्टेशन में 10 से 13 सितम्बर तक सेना भर्ती रैली
गुवाहाटी (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, नारंगी द्वारा 10 से 13 सितम्बर तक नारंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी में केंद्रीय एवं ज़ोनल श्रेणी की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में धार्मिक शिक्षक जेसीओ, हवलदार (शिक्षा), सोल्जर टे
Image related to Army Recruitment Rally in Narangi.


गुवाहाटी (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, नारंगी द्वारा 10 से 13 सितम्बर तक नारंगी मिलिट्री स्टेशन, गुवाहाटी में केंद्रीय एवं ज़ोनल श्रेणी की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती रैली में धार्मिक शिक्षक जेसीओ, हवलदार (शिक्षा), सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा एवं अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस सहित विभिन्न पदों पर चयन होगा। मुख्यालय भर्ती ज़ोन, शिलांग के अंतर्गत आने वाले समस्त उत्तर-पूर्वी राज्यों के शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार इसमें भाग लेंगे।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में अंकित तिथि पर सुबह 4:00 बजे नारंगी सैन्य स्टेशन के पांजाबाड़ी गेट पर रिपोर्ट करना होगा। उनके पास एडमिट कार्ड एवं अधिसूचना में बताए गए अन्य मूल दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ई-मेल भेजकर भर्ती रैली से संबंधित विवरण उपलब्ध करा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है या डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, वे सेना भर्ती कार्यालय, नारंगी से संपर्क कर सकते हैं। सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 0361-2640134 और ईमेल आईडी sis.putana@nic.in जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश