कुपवाड़ा के रेश्वरी में हुए तलाशी अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद
कुपवाड़ा, 31 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रेश्वरी गांव में हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा
कुपवाड़ा के रेश्वरी में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद


कुपवाड़ा, 31 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रेश्वरी गांव में हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा क्षेत्र के रेश्वरी गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

बरामद हथियार और गोला-बारूद में 1 चीनी पिस्तौल, 4 यूबीजीएल, 4 चीनी ग्रेनेड, 1 एमएजी, 26 राउंद, 1 एके 47, 1 एमजी, एके 47 राउंड 144 व एक बैग शामिल है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह