Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। द्वारका जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने मामूली कहासुनी के बाद युवक की छाती में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान भगवती विहार निवासी विपिन उर्फ मुन्ना (19) और राजापुरीनिवासी पवन कुमार उर्फ पंजाबी (23) के रूप में हुई है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार घटना 17 अगस्त की है, जब उत्तम नगर स्थित एक अस्पताल से पीसीआर कॉल आई कि एक व्यक्ति कुलदीप को मृत अवस्था में लाया गया है। जिसकी मौत छाती पर चाकू लगने से हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजन ने बताया कि कुलदीप का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपितों ने उसकी छाती में चाकू मार दिया। इस दौरान मृतक के भतीजे को भी चाकू से चोटें आईं। पुलिस ने घायल भतीजे के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी के अनुसार एसीपी ऑपरेशन सेल रामअवतार की देखरेख में एक टीम बनाई गई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं और मोबाइल फोन बंद कर फरारी काट रहे है। पुलिस ने खुफिया तंत्र और सोशल मीडिया की निगरानी से सबसे पहले आरोपित विपिन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे आरोपित पवन कुमार उर्फ पंजाबी (23) को पुलिस ने बागपत (उप्र) से पीछा करके दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी