Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार देर शाम जम्मू पहुंच रहे हैं। वे 1 सितंबर को राजभवन में उप राज्यपाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित राहत और बचाव अभियान में शामिल सेना और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान व बाढ़ प्रभावित इलाकों की माैजूदा स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा मानसून के दौरान बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के चशोती, कठुआ व रियासी जिलों में माता वैष्णो यात्रा मार्ग पर जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश