गोगामुख में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर, सैकड़ों सूअर मरे
धेमाजी (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। असम के विभिन्न हिस्सों की तरह गोगामुख में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी की वजह से सैकड़ों सूअरों की मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ व्यापारियों ने बीमार सूअर को काटकर बाजार में
गोगामुख में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर, सैकड़ों सूअर मरे


धेमाजी (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। असम के विभिन्न हिस्सों की तरह गोगामुख में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी की वजह से सैकड़ों सूअरों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ व्यापारियों ने बीमार सूअर को काटकर बाजार में बेचने का काम किया, जिससे संक्रमण और भी ज्यादा फैल गया। रविवार काे पशु चिकित्सा विभाग की विशेष जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कई व्यापारी बाहर के राज्यों से संक्रमित सूअर ट्रकों में लाकर गोगामुख के बाजारों में बेच रहे थे।

गोगामुख पारघाट क्षेत्र में चलाए गए अभियान में कई घरों से बाहर से आए सूअरों को बरामद किया गया। उनके खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए, जहां प्रारंभिक रिपोर्ट में सभी सूअर बुखार से संक्रमित पाए गए।

पूछताछ में व्यापारियों ने इस तरह के कारोबार की बात स्वीकार की और आज से नियमों के तहत ही सूअर बेचने का आश्वासन दिया। पशु चिकित्सकों ने उम्मीद जताई कि यदि बाहर से सूअरों की आमद बंद हो जाती है तो अफ्रीकन स्वाइन फीवर के संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश