सिरसा: घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क: एडीसी
कहा: एहतियात के तौर पर तटबंधों को किया जा रहा मजबूत
घग्गर के तटबंधों को मजबूत करते ग्रामीण।


सिरसा, 31 अगस्त (हि.स.)। सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने रविवार को कहा कि घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और अधिकारी नदी पर लगातार गश्त करते हुए तटबंधों की निगरानी रख रहे हैं। इस कार्य में ग्रामीण भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली आदि की सहायता से और अधिक मजबूत किया जा रहा है, वहीं मिट्टी के कट्टे भी भरवाए जा रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सरदूलगढ के पास 22 हजार 100 क्यूसिक तो ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 26 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है। फिलहाल घग्गर में जलस्तर कम हुआ है, लेकिन प्रशासन कोई भी ढिलाई नहीं बरत रहा है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंधों में जुटा है। ग्रामीण इस कार्य में पूरा सहयोग दे रहे हैं।

एडीसी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सिंचाई विभाग की टीमें दिन रात गश्त कर रही हैं। जिला में स्थिति सामान्य है और एहतियात के तौर पर तटबंधों को जरूरत अनुसार और अधिक मजबूत किया जा रहा है, ताकि दोबारा पानी बढऩे पर कोई दिक्कत न आए। ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है। नदी के अलावा ड्रेन आदि की भी निगरानी की जा रही है।

अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन को करें सूचित

सिंचाई विभाग के एसडीओ रघुबीर शर्मा ने बताया कि विभाग की 24 टीमें गठित की गई है, जो लगातार घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की निगरानी कर रही है। ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा स्थिति सामान्य है। घग्गर के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma