बीटीसी परिषद चुनाव के लिए एजीपी ने घोषित की उम्मीदवारों की सूची
कोकराझाड़ (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के आगामी चुनावों के मद्देनज़र असम गण परिषद (अगप) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। घोषित सूची के अनुसार 11 नंबर बाओखुश्री सीट से बिष्टुराम नार्जारी, 20 नंब
बीटीसी परिषद चुनाव के लिए एजीपी ने घोषित की उम्मीदवारों की सूची


कोकराझाड़ (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के आगामी चुनावों के मद्देनज़र असम गण परिषद (अगप) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

घोषित सूची के अनुसार 11 नंबर बाओखुश्री सीट से बिष्टुराम नार्जारी, 20 नंबर मथनगुरी से मनमोहन दास, 3 नंबर श्रीरामपुर से बिप्रद्वीप तालुकदार और 19 नंबर ठुरिबाड़ी सीट से पार्थजीत राय उम्मीदवार होंगे।

इधर, भाजपा अपनी उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी कर सकती है। वहीं बीपीएफ और यूपीपीएल पहले ही ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। रविवार तक ‘राइजर दल’ और ‘असम जातीय परिषद’ भी अपनी सूची जारी कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश