Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर शक्तेशगढ़ स्थित देवरा नाले में रविवार को एक युवक का शव उतराया मिला। शव की पहचान वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी 23 वर्षीय रितेश पटेल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक के पिता भानु पटेल ने बताया कि रितेश बीते 29 अगस्त शुक्रवार सुबह 11 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब कोई पता नहीं चला तो 30 अगस्त को परिजनों ने उसके मित्र सोनू से सख्ती से पूछताछ की। तब सोनू ने खुलासा किया कि रितेश अपने तीन दोस्तों सोनू, हिमांशु और पंकज के साथ पिकनिक मनाने गया था।
सभी दोस्त राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी रपटा के पास छिकरहवा नाले में नहा रहे थे। इस दौरान रितेश का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। तीनों दोस्त वापस लौट आए लेकिन उन्होंने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
रविवार सुबह परिजन चुनार पुलिस के साथ छिकरहवा नाले पर खोजबीन में पहुंचे। करीब 600 मीटर दूर देवरा नाले में रितेश का शव उतराया मिला। बेटे का शव देखते ही पिता भानु पटेल बेसुध होकर गिर पड़े और रो-रोकर बदहवास हो गए। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
चुनार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवक की मौत डूबने से हुई प्रतीत हो रही है, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा