दुधनै में आग के मलबे में मिला जला हुआ शव
ग्वालपारा (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। दुधनै गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात लगी आग लगने की घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। रविवार सुबह आग के मलबे के बीच स्थानीय लोगों ने एक जला हुआ शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पुलिस की टीम पहुंचकर जांच
दुधनै में आग के मलबे में मिला जला हुआ शव


ग्वालपारा (असम), 31 अगस्त (हि.स.)। दुधनै गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बीती रात लगी आग लगने की घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। रविवार सुबह आग के मलबे के बीच स्थानीय लोगों ने एक जला हुआ शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पुलिस की टीम पहुंचकर जांच शुरू की।

हालांकि, मृतक की अंतिम सूचना मिलने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी, संदेह है कि शव स्कूल में अस्थायी आधार पर काम करने वाले कर्मचारी विवेकानंद राभा का हो सकता है। शव को अपनी कस्टडी में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के हात में पड़े हुए कड़े के आधार पर यह माना जा रहा है कि शव अस्थायी कर्मचारी का है।

बीती रात स्कूल में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन रात के समय हादसे में किसी के जलने की जानकारी नहीं मिली थी।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय